Site icon Navpradesh

Chief Minister Sai Told Home Minister Shah : बोले- डबल इंजन की सरकार नक्सल समस्या के स्थायी समाधान की तरफ बढ़ रही

Chief Minister Sai Told Home Minister Shah :

Chief Minister Sai Told Home Minister Shah :

रायपुर/नवप्रदेश। Chief Minister Sai Told Home Minister Shah : आपके इस विश्वास के लिये हम आभारी हैं गृह मंत्री जी। आपके कुशल मार्गदर्शन में हम नक्सल समस्या के स्थायी समाधान की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस विषय में डबल इंजन की सरकार को बेहतरीन सफलता मिली है। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एक साक्षात्कार के दौरान छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या पर फ़ोर्स और शासन की तारीफ की गई।

निस्संदेह इस विषय पर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति से नक्सलियों को ताकत मिलती है, पर बावजूद इसके हम इस लड़ाई को परिणाम तक पहुंचाएंगे।

प्रधानमंत्री @narendramodi के नेतृत्व में भारत आज पूरी तरह से नक्सल समेत हर तरह के आतंक को समाप्त करने के प्रति कृत संकल्पित है।

Exit mobile version