Site icon Navpradesh

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता का निधन, 95 वर्ष की आयु में ली अंतिम साँस..

-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने जताया शोक

भोपाल/नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता श्री पूनमचंद यादव का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पूज्य पिताजी श्री पूनमचन्द यादव जी का निधन अत्यंत दुखद है।

श्री शर्मा ने कहा कि पिता का साया सिर से उठना एक पुत्र पर उसके जीवन का सबसे बड़ा वज्रपात होता है। इस खालीपन को कभी भरा नहीं जा सकता। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से इस दुःख की घडी में उनके परिजनों को वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 95 वर्षीय पूज्य पिताजी श्री पूनमचंद यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें

Exit mobile version