Site icon Navpradesh

BREAKING: फडणवीस बोले- दे रहा हूं इस्तीफा, अजित को ऐसे बताया ‘जिम्मेदार’

chief minister devendra fadanvis, going to, resign, navpradesh,

fadanvis going to resign

मुंबई/नवप्रदेश। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र  फडणवीस (chief minister devendra fadanvis)ने स्पष्ट कर दिया है कि वे इस्तीफा (resign)  देने जा रहे हैं (going to)। इसके लिए उन्होंने अजित पवार को जिम्मेदार बताया। प्रेस कॉन्र्फेंस कर उन्होंने कहा कि अजित पवार (ajit pawar) ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब हमारे पार बहुमत नहीं रहा। इसलिए हम इस्तीफा देने जा रहे हैं।

मैं पत्रकार वार्ता के बाद  राज्यापाल से मिलकर इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि कितने दिन राष्ट्रपति शासन रहेगा यह सोच के अजित पवार (ajit pawar) ने सहयाेग दिया। उन्होंने समर्थन का पत्र दिया और हमने सरकार बनाई। आज सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया। उसके बाद अजित दादा ने बताया कि कुछ कारणों से मैं इस गठबंधन में अधिक समय तक नहीं रह सकता। लिहाजा अब हमारे पास बहुमत नहीं है। इसलिए मुख्यमंत्री (chief minister) पद से इस्तीफा (resign)  देने जा रहा हूं (going to) ।

अब तीन पहिए वाली सरकार

फडणवीस ने कहा कि हम पहले से ही कहते आ रहे हैं कि हम किसी दल के विधायक नहीं तोड़ेंगे। मैं पत्रकार वार्ता के बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं। राज्यपाल से मिलूंगा। नई सरकार बनाने जा रहे लोगों को मेरी शुभेच्छा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे अच्छे तरीके से सरकार चला पाएंगे। ये सरकार अपने ही बोझ के तले दब जाएगी। अब तीन पहिए वाली सरकार है। ऑटोरिक्शा भी तीन पहिए पर दौड़ता है। लेकिन नई बनने जा रही सरकार के तीन पहिए अलग-अलग दिशा में चलने वाले हैं। लिहाजा क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Exit mobile version