Site icon Navpradesh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किसानों और मछुआरों के हित में बड़ा ऐलान, प्रति एकड़ 9 हजार रुपए की मदद….

CM Bhupesh's taunt, BJP is being questioned on my pretext

CM Bhupesh Announce

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Announce : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज किसानों के हित में बड़ा ऐलान किया है। सूखा प्रभावित किसानों को अब सरकार प्रति एकड़ 9 हजार रुपए की मदद देगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ मछुआ आयोग की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मछुआ कांग्रेस के लोगों ने बिलासा बाई के नाम पर बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम रखा है। साथ ही मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है। इस व्यवसाय को 0% ब्याज में ऋण मिलेगा। वहीं बिजली बिल भी कृषकों को जिस दर पर मिलता है, उनको उसी दर पर मिलेगा।

CM भूपेश ने कहा है कि अभी राज्य के कई क्षेत्रों में अल्पवृष्टि और अनावृष्टि के चलते सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छत्तीसगढ़ की सरकार विपदा की हर घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है । जिन किसान भाइयों ने अभी खरीफ सीजन में धान, कोदो -कुटकी ,अरहर की बुवाई की है, यदि वर्षा के अभाव में उनकी फसल खराब हो जाती है। चाहे उत्पादन हो अथवा न हो, उन्हें सरकार (CM Bhupesh Announce) प्रति एकड़ 9 हजार रुपये की सहायता देगी । उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सूखा प्रभावित किसानों को भी गिरदावरी सर्वे के आधार पर प्रति एकड़ 9 हजार रुपये के मान से मदद दी जाएगी ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडवानी कलाकार स्वर्गीय पुनाराम निषाद और नाचा- गम्मत कलाकर स्वर्गीय मदन कुमार निषाद के जीवनी को प्रकाशित किए जाने की घोषणा की और इस संबंध में पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी को पुरखों के योगदान की जानकारी प्राप्त हो सके ।

मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Announce) ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों की भावनाओं, परंपराओं, तीज- त्यौहारों एवं मान्यताओं का सम्मान और छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अब भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की मदद देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है । इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को 1 सितंबर से पंजीयन कराने का भी आह्वान किया।

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद , छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने मछली पालन को कृषि का दर्जा देने तथा बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा देवी के नाम पर किए जाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समाज की ओर से आभार जताया।

Exit mobile version