Site icon Navpradesh

सीएम बघेल के दौरे के दिन मिली ये संदिग्ध वस्तु, पहुंचा बम निरोधी दस्ता

chief minister bhupesh baghel, visit, suspicious bag, navpradesh,

chief minister bhupesh baghel

जगदलपुर /नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) के जगदलपुर दौरे (visit) के दिन शहर में एक संदिग्ध बैग (suspicious bag) मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। बैग की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। बम निरोधी दस्ते को मौके पर बुलाया गया।

सीएम बघेल के दौरे (visit) के मद्देनजर पुलिस ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया। बोधघाट एयर स्ट्रिप टीआई एसके बघेल ने बताया कि यह संदिग्ध बैग (suspicious bag) शहर के एनएमडीसी चौक पर देर शाम करीब 7:30-8 बजे पड़ा मिला।

हालांकि जब यह मिला तब तक मुख्यमंत्री (chief minister bhupesh baghel) जी जगदलपुर से निकल चुके थे। इसकी जानकारी मिलते ही बम निरोधी दस्ते को मौके पर बुलाया गया।

बैग को शहर से दूर ले जाकर इसकी तलाशी ली गई, जिसमें पता चला कि वहां कोई घातक वस्तु नहीं बल्कि बच्चों के कपड़े रखे थे। टीआई ने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाने की भरसक कोशिश कर रही है कि यह बैग किसका है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने शनिवार को जगदलपुर पहुंचकर विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया था।

Exit mobile version