Site icon Navpradesh

शुरू हुई गांधी विचार पदयात्रा : सीएम बघेल ने कंडेल को दी कई सौगातें

chief minister bhupesh baghel, leadership, kandel, gandhi vichar padyatra, commence, navpradesh

cm baghel in gandhi vichar padyatra

कंडेल में खुलेगा महात्मा गांधी के नाम पर महाविद्यालय

कंडेल/रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) केे नेतृत्व (leadership) में शुक्रवार को कंडेल (kandel) से गांधी विचार पदयात्रा (gandhi vichar padyatra) का आगाज (commence) हो गया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (150th birth anniversary of mahatma gandhi) के अवसर पर शुरू हुई इस पदयात्रा (padyatra) से पूर्व मुख्यमंत्री (chief minister) ने कंडेल (kandel) में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कंडेल के लिए महात्मा गांधी के नाम पर महाविद्यालय (college)  प्रारंभ करने समेत कई सौगातों का ऐलान किया।

cm baghel addressing a rally during padyatra

मुख्यमंत्री ने माडमसिल्ली बांध का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर करने, गर्मी की फसलों के लिए बांधों से पानी देने, पुल निर्माण और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हजारी लाल जैन के नाम पर शासकीय उ’चत्तर माध्यमिक शाला गोपालपुरी का नामकरण करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री (chief minister bhupesh baghel) ने कहा कि कंडेल की पावन धरती पर अंग्रेजों द्वारा सिंचाई कर लगाने के निर्णय के विरोध में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ने कंडेल नहर सत्याग्रह प्रारंभ किया था। इस सत्याग्रह में शामिल होने के लिए महात्मा गांधी कंडेल (kandel) आने वाले थे। यह सूचना मिलने पर अंग्रेजों को सिंचाई कर हटाना पड़ा। कंडेल नहर सत्याग्रह की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए कंडेल से ‘गांधी विचार पदयात्रा’ प्रारंभ की जा रही है।

10 अक्टूबर को रायपुर में होगी संपन्न

मुख्यमंत्री बघेल ने सभा के बाद गांधी ग्राम-कंडेल से ‘गांधी विचार पदयात्राÓ का शुभारंभ किया। धमतरी के कंडेल से प्रारंभ हुई यह पदयात्रा 10 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान में सम्पन्न होगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस पदयात्रा में प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायकगणों के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने जगह-जगह पर फूल बरसाकर मुख्यमंत्री और पदयात्रियों का अभूतपूर्व स्वागत किया।

महात्मा गांधी व श्रीवास्तव की मूर्ति का अनावरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कंडेल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और कंडेल नहर सत्याग्रह के नायक बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की मूर्ति का अनावरण किया। सप्ताहव्यापी यह पदयात्रा 10 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान में सम्पन्न होगी। इसके बाद 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में गांधी विचार यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कंडेल में यात्रा के शुभारंभ अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे समेत प्रदेश सरकार केे अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि भी शामिल थे।

Exit mobile version