महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड विस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे बघेल
डाल्टनगंज/रांची/नवप्रदेश। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर चुके छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) ने अब झारखंड चुनाव (jharkhand election) के लिए भी प्रचार अभियान (campaign) शुरू कर दिया है।
उन्होंने (chief minister bhupesh baghel) बुधवार को झारखंड (jharkhand) के डाल्टलगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो भी वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है (congress keep its promise) । इसकी बानगी छत्तीसगढ़ राज्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को सरकार उनकी फसलोंं का वाजिब दाम दे रही है। देश में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जहां किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। हमारे घोषणा पत्र में हर परिवार को 35 किलो चावल देने व 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने का वादा किया गया था, जिसे हमने पूरा कर दिया है (congress keep its promise) । चाहो तो पता कर सकते हो।
दोनों प्रदेश की समानाताओं पर किया फोकस
चुनाव प्रचार अभियान (election campaign) में दिए अपने भाषण में दोनों राज्यों की समानताओं के बहाने भी अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आपके राज्य में आदिवासी हैं तो हमारे भी हमारे राज्य में भी यह समाज है। हमने तय किया है कि छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर 2005 से पहले के बसे जो भी आदिवासी हैं उन्हें पट्टा दिया जाएगा। आप जाकर ऐसे आदिवासी भाइयों से पूछ सकते हैं कि उन्हें पट्टा मिल रहा है या नहीं।