Site icon Navpradesh

सीएम बघेल बोले- रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने सभी की सहभागिता जरूरी

chief minister bhoopesh baghel, raipur, smart city, developed, participation, need, navpradesh

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhoopesh baghel) ने रायपुर (raipur) को स्मार्ट सिटी (smart city) के रूप में विकसित (developed) करने में सभी की सहभागिता (participation) की जरूरत (need) बतायी।

उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता से ही रायपुर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो सकेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhoopesh baghel) ने शनिवार को यहां शहरी नवाचारों (urban innovation) पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला (workshop) का शुभारंभ किया। वे इसी अवसर पर बोल रहे थे।

कार्यशाला में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए विश्वभर में किए जा रहे नवाचारों (urban innovation) पर चर्चा हो हो रही है। कार्यशाला में देश-विदेश से आए विकास पर अपनी राय देंगे। कार्यशाला में रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे सहित देश-विदेश से आए प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद हैं।

Exit mobile version