नवप्रदेश/दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhoopesh baghel) ने दंतेवाड़ा (dantewara) के विकास (development) के लिए बड़ा वादा (announcement) किया है। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा के विकास की जिम्मेदारी अब उनकी होगी। इसके लिए वे हर माह पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। बघेल (bhoopesh baghel) बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के आठ माह बाद होने जा रहे इस चुनाव को नई सरकार की पहली अहम परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है। लिहाजा मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि इस सीट पर पार्टी को विजय दिलाने में किसी की भी ओर से कोई कम रह जाए। बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में विकास और काम के भरोसे कांग्रेस अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगी।
हर कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथ पर जिताना होगा पार्टी को
देवती के लिए लोगों से मतदान की अपील करते हुए उन्होंने (bhoopesh baghel) कहा कि पिछले चुनाव में एक गलती की वजह से हार मिली थी, इस बार कोई गलती नहीं करनी है, सभी कार्यकर्ता को अपने-अपने पोलिंग बूथ में चुनाव जीतना है।
इस दौरान उन्होंने अपने आठ महीने की सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि किसानों की ऋण माफी के साथ प्रति क्विंटल धान के लिए 2500 रुपए दिए, लोहंडीगुड़ा में टाटा से किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाई, तेंदूपत्ता के लिए 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा दिया, वनाधिकार पट्टे का वितरण किया।