Site icon Navpradesh

सीएम बघेल ने लॉन्च किया राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का लोगो

chief minister bhoopesh baghel, chhattisgarh, national tribal dance fest, logo, launch, navpradesh,

baghel launching logo

रायपुर में 27, 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा महोत्सव

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhoopesh baghel) ने शनिवार को यहां अपने निवास पर छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (national tribal dance fest) के लोगो (logo) का विमोचन (launch) किया। उन्होंने इस महोत्सव की वेबसाइट www.tribalfest2019.in सहित सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के पेज का भी विमोचन (launch) किया।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (national tribal dance fest) 27, 28 और 29 दिसंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित किया जायेगा। इस नृत्य महोत्सव में सभी राज्यों और पड़ोसी देशों को आमंत्रित किया जा रहा है। उम्मीद है कि लगभग 25 सौ कलाकार इस आयोजन में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। सरकार के इस अहम कार्यक्रम का लोगो (logo) अब लॉन्च (launch) कर दिया गया है।

त्योहारोंं व अन्य अवसरों पर होने वाले आदिवासी नृत्यों की दी जाएगी प्रस्तुति

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (national tribal dance fest) में पारंपरिक रूप से आदिवासी समाज में विवाह, फसल कटाई, परंपरागत त्योहारों और अन्य अवसरों पर किए जाने वाले नृत्यों (dance) का प्रदर्शन किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य सचिव सुनील कुजूर, संस्कृति विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, आयुक्त संस्कृति एवं पुरातत्व अनिल कुमार साहू, आयुक्त जनसंपर्क तारण सिन्हा उपस्थित थे ।

Exit mobile version