Site icon Navpradesh

सीएम बघेल की घोषणा को किया अनसुना, 8 सीएमओ को नोटिस

chief minister bhoopesh baghel, announcement, neglecting, cmo, show cause notice, issued, navpradesh

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhoopesh baghel) की घोषणा (announcement) की अनदेखी (neglecting) करने के कारण प्रदेश के सीएमओ (cmo) को कारण बताओ नोटिस (show cause notice) जारी किया गया (issued) है।

आठ नगरी निकायों के सीएमओ (cmo) को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इनमें मुंगेली, जांजगीर-नैला, रतनपुर नगरपालिका के सीएमओ (cmo) और सरगांव, जैजेपुर, प्रतापपुर, टुंडरा नगर व कोटा नगर पंचायत के सीएमओ (cmo) शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नगरी निकायों के सीएमओ (cmo) को अपने यहां केे लिए विकास कार्यों (development works) का प्रस्ताव बनाकर देना था, लेकिन नगरी प्रशासन विभाग द्वारा कई बार प्रस्ताव मांगे जाने पर उन्होंने इसे नहीं भेजा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhoopesh baghel) मुंगेली, जांजगीर-नैला और रतनपुर नगरपालिका को विकास कार्यों के लिए 1-1 करोड़ की राशि स्वीकृत कर चुके हैं। वहीं सरगांव, जैजेपुर, प्रतापपुर, टुंडरा और कोटा नगर पंचायत को 50-50 लाख रुपए राशि देने की घोषणा कर चुके हैं। जिसके बाद इन निकायों को विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाकर भेजना था।

Exit mobile version