Site icon Navpradesh

CM बघेल ने लगाई नर्मदा में डुबकी, जलेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

Chief Minister Baghel took a dip in Narmada, worshiped at Jaleshwar Mahadev temple

CM Dip Narmada

रायपुर/नवप्रदेश। CM Dip Narmada : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को अमरकंटक प्रवास के दौरान अमरकंटक के अरंडी घाट में डुबकी लगाई और स्नान किया। नर्मदा मईया की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने श्री बघेल ने कपिलधारा सीताराम चक्रधारी बाबा आश्रम का भ्रमण भी किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री अमरकंटक के जलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना (CM Dip Narmada) की। साथ ही प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

विधायक डॉ.ध्रुव के बेटे के दशगात्र में शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमरकंटक में मंदिर दर्शन (CM Dip Narmada) के बाद सीधे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विकासखण्ड के बरैहा में मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव के आवास पहुंचे। जहां सीएम विधायक के बड़े बेटे स्वर्गीय प्रवीण ध्रुव के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।

CM condolance Dhruv Family

प्रवीण ध्रुव का विगत दिनों एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने प्रवीण ध्रुव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम बघेल ने मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव और उनके शोकाकुल परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना प्रकट की।

दशगात्र कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विनोद सेवन लाल चंद्राकर, चंद्रदेव प्रसाद राय और इंदरशाह मंडावी सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Exit mobile version