रायपुर/नवप्रदेश। Chief Electoral Officer Of Chhattisgarh : प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियां जानीं। साथ ही कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का अवलोकन किया। राज्य के 2023 बैच के प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने भारतीय प्रशासनिक सेवा 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों सुश्री अनुपमा आनंद, एम. भार्गव, तन्मय खन्ना और दुर्गा प्रसाद अधिकारी को विस्तार से निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया।
श्रीमती कंगाले ने युवा अधिकारियों को कहा कि मतदान कार्य में महिलाओं की भागीदारी अधिक बढ़े, इसके लिए पिंक बूथ बनाये गये हैं। बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए घर में मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेश महादेव क्षीरसागर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अपूर्व प्रियेश टोप्पो और सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।