Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : मुर्गों के थोक मूल्य में 20 रुपए की गिरावट, अंडे…

chicken price drop, chicken price in uttarakhand,

chicken price drop, chicken price in uttarakhand,

Chicken Price Drop : अंडों के दाम और खपत में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली

हल्द्वानी/ए.। Chicken Price Drop : देश के विभिन्न राज्यों में बर्ड फ्लू संक्रमण के मामलों के बीच उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अंडों के दाम और खपत में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली जबकि मुर्गा के थोक मूल्य में गुरुवार को 20 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई।

दूसरी ओर खुदरा अंडा कारोबारी बिक्री में आ रही बेहद मामूली गिरावट के लिए बारिश और खराब मौसम को ही जिम्मेदार मान रहे हैं। कुमाऊं मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड(केएमओयू) बस स्टेशन के निकट थोक अंडा कारोबारी मो. आमिर ने बताया कि हल्द्वानी के प्रमुख थोक अंडा कारोबारी लगभग सोलह हजार क्रेट अंडों (4 लाख 80 हजार अंडा) की प्रतिदिन आपूर्ति करते हैं और गुरुवार को भी अंडा आपूर्ति पूर्व की भांति ही सामान्य बनी रही।

अंडों की बिक्री में कोई गिरावट नहीं :

उन्होंने बताया कि अंडों के थोक मूल्य में पिछले तीन दिनों से कोई गिरावट दर्ज नहीं की गयी है। थोक अंडा कारोबारी उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर तथा पंजाब के पोल्ट्री फॉर्म से अंडा क्रय कर हल्द्वानी स्थित खुदरा कारोबारियों के अलावा कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों को अंडों की आपूर्ति करते हैं।

कोरोबारियों को ये आशंका

वहीं दूसरी ओर पोल्ट्री उघोग से जुड़े कारोबारी मुर्गों (chicken price drop) के दाम और बिक्री में आ रही गिरावट के लिए बर्ड फ्लू संक्रमण के समाचारों को जिम्मेदार मान रहे हैं। इस कारण आज मुर्गों के थोक मूल्य में प्रति किलोग्राम 20 रुपये की गिरावट आयी है। पोल्ट्री व्यवसायियों का कहना है कि आने वाले दिनों में मूल्य में और अधिक गिरावट की आशंका बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि अब तक भारत सरकार की ओर से मुर्गे मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version