Site icon Navpradesh

दुकानें तोड़ी तो गईं पर नहीं मिलीं दोबारा, नगर पंचायत छुरिया व्यवसायिक परिसर बनना ठंडे बस्ते में चला गया

नवप्रदेश संवादाता
छुरिया। नगर पंचायत छुरिया में सड़क चौड़ीकरण में बंजारी सड़क पर दुकान अतिक्रमण के जरिये तोड़ा गया जिसका व्यस्थापक कर पूर्व में भाजपा सरकार ने 98 लाख राशि दुकान स्थापित करने के लिए प्रभावित दुकानदारों को दुकान एलाट किया जाना था।जो आज तारीख तक दुकान का निर्माण नही हुआ और दुकानदारों को प्रभावित दुकानदारों को दुकान मिलने से वंचित कर दिया। भूमिपूजन की प्रकिया क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू जिला नवाज़ खान ने किया था।जो आजतक दुकान का नीव तक रखा नही गया।दुकान बनना अब दुकानदारों के उम्मीद से परे है।
नगर के विकास को तरसते छुरिया के नागरीक: छत्तीसगढ़ मे काफी अर्शे बाद काग्रेस की सरकार बनी सयोग से खुज्जी विधानसभा मे विधायक भी कांग्रेस खाते मे आया। इस विधानसभा मे लगातार पन्द्रह से बीस वर्ष चार पन्च वर्षोय यहां पर भाजपा काग्रेस दोनो पार्टी से विधायक व मन्त्री बने सयोंग से नगर अध्यक्ष भी कांग्रेस से बना मगर इस छुरिया नगर के नागरिकों का दुर्भाग्य रहा की अब तक लोग मुलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रहे नगर के मतदाताओं ने भाजपा के पूर्व नेताओं व जिनका नगर पंचायत मे कब्जा था उनके कार्यकाल को देख चुके थे तब जाकर थकहार के वर्तमान अध्यक्ष को चुना वे पूरा कार्यकाल भाजपा से साठगांठ कर नगर विकास को गर्त मे डाल दिया पति व देवर के इसारे मे चलने वाली अध्यक्ष जो हमेशा सत्ता नहीं होने से विकास मे बाधा बहाना बताया करते है अब तो विधायक भी उनके सरकार भी उनकी फिर क्यों प्रभावित 100 दुकानदार के लिए दुकान नहीं बन पा रहा है किसी नेता ने नगर विकास के लिए कोई बडी सौगात नहीं दिया ना ही बेरोजगार लोगों के लिए कुछ किया सब ने इस क्षेत्र व नगर की ऊपेक्षा ही किया है।

Exit mobile version