Site icon Navpradesh

छत्तीसगढिय़ा ओलपिंक का हरेली तिहार से हुआ शुभारंभ

Chhattisgarhi Olympics started with Hareli Tihar

chhattisgarhiyo olympics

-विधायक, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों गिल्ली डंडा खेलकर किया शुभारंभ, गेडी चढ़कर मनाया हरेली तिहार

बीजापुर। chhattisgarhiyo olympics: छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के उपलक्ष्य में बीजापुर स्थित मिनी स्टेडियम में छत्तीसगढिय़ा ओलपिंक का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जनप्रतिनिधियों गिल्ली डंडा खेलकर छत्तीसगढिय़ा ओलपिंक का शुभारंभ किया।

वहीं हरेली तिहार के परंपरा के अनुसार गेडी चढ़कर हरेली तिहार की शुभकामनाएं जिलेवासियों को दिए। वहीं छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार हरियर छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने आज के दिन पूरे प्रदेश में 1 लाख पौधे वितरण के वितरण कार्यक्रम के तहत् जिले के वनमंडल द्वारा चार हजार पौधे वितरण किया जा रहा है। जिसे प्रतीकात्मक रुप से मंच के माध्यम से विधायक श्री विक्रम मंडावी ने 5 लोगों को पौधे वितरण कर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल को पुर्नजीवित करने छत्तीसगढिय़ा ओलपिंक का आयोजन किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम मिल रहा है विगत वर्ष भी हजारों लोगों ने जोश और उमंग के साथ विभिन्न स्तरों पर खेल में भाग लिए गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, फुगड़ी, गेड़ी, रिलेरेस, संखली, बांटी, भौरा जैसे 16 प्रकार के खेल को सम्मिलित किया गया जो हमारी प्राचीन और पारंपरिक खेल है, जो अभी युवा मितान क्लब स्तर से शुरु होकर पंचायत, जोन, ब्लाक जिला एवं राज्य स्तर पर खेला जाएगा।

Exit mobile version