छत्तीसगढ़ में यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी, इस फिल्म के कलाकारों ने मीडिया से बातचीत में फिल्म की खासियत बताई
नवप्रदेश/मनोरंजन डेस्क। Raipur Chhattisgarhi movie More by Hi-Fi release date: निर्माता व अभिनेता प्रकाश अवस्थी की बहु प्रतिक्षित छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म मोर बाई हाई-फाई आगामी 26 जुलाई को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होने वाली है। आज इस फिल्म के कलाकारों ने मीडिया से बातचीत की, चर्चा के दौरान अभिनेता प्रकाश अवस्थी, निर्देशक नितेश लहरी, चरित्र अभिनेता अनुपम वर्मा उपस्थित रहे।
फिल्म के अभिनेता व निर्माता प्रकाश अवस्थी ने बताया कि हम हमेशा साफ-सुथरी फिल्में बनाते हैं जिन्हें महिला दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ देखती हैं। इसी कड़ी में यह फिल्म हर वर्ग के मनोरंजन के साथ एक संदेशप्रद फिल्म है। इसके गाने बहुत कर्णप्रिय हैं। प्रकाश ने बताया कि इस फिल्म में योगेश अग्रवाल एसपी की भूमिका में हैं और दीपाली पांडे उनकी पत्नी व निगेटिव भूमिका में है। वहीं अनुपम वर्मा पिता की भूमिका में हैं। इनके अलावा विजय मिश्रा और बाकी अभिनेताओं ने भी जबरदस्त अभिनय किया है।
उन्होंने बताया कि मोर बाई हाई-फाई में (Raipur Chhattisgarhi movie More by Hi-Fi release date) एक औरत के संघर्ष की कहानी को तो दिखाई ही गई है, साथ ही यह भी बताया गया है कि घर, परिवार व समाज से लड़ते हुए एक महिला किस तरह अपनी मंजिल को प्राप्त करती है। अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने बताया कि इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और गीत संगीत के साथ एक संपूर्ण मनोरंजन मसाला परोसा गया है, जिसका आनंद सिनेमा हॉल में सपरिवार उठाया जा सकता है।
बोली, भाषा, परिधान के साथ पारंपरिक संस्कृति का मेल
फिल्म के निर्देशक नितेश लहरी ने जानकारी दी कि इस फिल्म में बोली, भाषा, परिधान व पारंपरिक संस्कृति को दिखाने के साथ ही युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए आज की आधुनिक जीवनशैली को भी दिखाया गया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर बाई हाई-फाई में गीतों को काफी पसंद किया जा रहा है जो क्रिएटिव विजन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए हैं। जिन्हें स्वर से सजाया है सुनील सोनी, कुमार गब्बर और अनुपमा मिश्रा ने।
इन साथियों का काम भी है बेहतर
फिल्म के (Raipur Chhattisgarhi movie More by Hi-Fi release date) अन्य कलाकारों में सृष्टि देवांगन, नैनी तिवारी, प्रमिला रात्रे, विजय मिश्रा, क्रांति दीक्षित, लता राही, वर्षा बर्मन, घनश्याम वर्मा, देवेंद्र पांडे, अमरजीत सिंह संधू, लव कुमार महानंद समेत कुसुम प्रजापति आदि हैं। यह फिल्म राजधानी रायपुर के प्रभात सिनेमा घर में 26 जुलाई को रिलीज हो रही हैं।