Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ ने कोरोना टीकाकरण में मारी बाजी, एक ही दिन में 4.29 लाख लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

Chhattisgarh wins corona vaccination, 4.29 lakh people have been vaccinated in a single day

CG Vaccination

CG Vaccination : भाजपा ने की केंद्र सरकार की सराहना

रायपुर/नवप्रदेश। CG Vaccination : छत्तीसगढ़ ने कोरोना टीकाकरण में बाजी मारी है। प्रदेश में 20 सितम्बर को रिकॉर्ड संख्या में कोरोना से बचाव का टीका लोगों ने लगाया है। एक दिन में प्रदेश भर के 3260 टीकाकरण साइट्स पर चार लाख 29 हजार लोगों को टीका लगाया गया।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के निर्देश पर राज्य में जल्द से जल्द सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए टीकाकरण साइट्स की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है ताकि एक ही जगह पर ज्यादा भीड़ न हो। स्वास्थ्य विभाग का अमला युद्ध स्तर पर कोविड टीकाकरण में लगा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने इस उपलब्धि (CG Vaccination) पर पूरे स्वास्थ्य अमले को बधाई दी है और टीकाकरण में तेजी बनाए रखने कहा है ताकि सभी पात्र लोगों का टीकाकरण जल्दी से जल्दी किया जा सके।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक एवं कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 20 सितंबर को प्रदेश में 3260 सेशन साइट्स पर चार लाख 29 हजार लोगों को टीका लगाया गया। इससे पहले इस साल 26 जून को सर्वाधिक संख्या में टीके लगाए गए थे। उस दिन कुल तीन लाख 50 हजार 492 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया था।

20 सितम्बर को राज्य के लिए निर्धारित कुल लक्ष्य के विरूद्ध 78 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया। टीका लगाने के बाद भी कोरोना के खतरे को कम करने के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार करना, मास्क लगाना, शारीरिक दूरी रखना एवं हाथों की समुचित साफ-सफाई आवश्यक है।

प्रदेशभर में लगे टीकाकरण का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 20 सितम्बर को लक्ष्य के विरूद्ध सूरजपुर जिले में सर्वाधिक 194 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। वहीं दन्तेवाड़ा में 156%, बलौदाबाजार-भाटापारा में 154%, जशपुर में 129%, बालोद में 126%, बेमेतरा में 121%, कोरबा में 113%, कांकेर में 96%, सरगुजा में 82%, गरियाबंद में 80%, बलरामपुर में 75%, कोरिया व रायगढ़ में 69-69%, सुकमा में 68%, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 67%, मुंगेली में 64%, जांजगीर-चांपा में 62%, कबीरधाम में 60%, धमतरी में 59%, दुर्ग में 55%, बिलासपुर में 54%, रायपुर में 46%, कोण्डागांव में 45%, महासमुंद में 43%, राजनांदगांव में 40%, नारायणपुर में 32%, बीजापुर में 26% तथा बस्तर जिले में 24% लोगों का निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कोविड टीकाकरण किया गया।

CG Vaccination

भाजपा का राज्य सरकार पर निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में सोमवार को हुए रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (CG Vaccination) पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर तमाम ओछे हथकंडे अपनाकर झूठी राजनीति करने वाली प्रदेश सरकार अब रिकॉर्ड कायम होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रति आभार जाताना भी मुनासिब नहीं समझी। शिष्टाचार का निर्वहन करना भी सरकार भूल गई है।

साय की माने तो छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन अभियान को विफल करने प्रदेश सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था। यही कारण है कि वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी राज्य सरकार से वापस लेकर केंद्र सरकार इसे ख़ास मुकाम तक पहुँचाया है। इस अभियान के लिए केंद्र सरकार बधाई योग्य है। जो लोग टीकाकरण को लेकर टिप्पणी करते थे उनकी मौन बता रही है कि वे भी इस अभियान के समर्थन में साथ खड़े है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीकाकरण अभियान को एक जन अभियान बना दिया है।

Exit mobile version