रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में सप्ताह (week) के सातों दिन दुकानें (shops) खुली (open) रखी जा सकती है। दुकानों (shops) को सप्ताह में एक दिन बंद रखने संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
राज्य (chhattisgarh) सरकार द्वारा गुरुवार को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि दुकानों को सप्ताह (week) में एक दिन बंद रखने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया गया है।
दुकानों को खोलने (open) के संबंध में जारी किया गया आदेश इस प्रकार है- गृह मंत्रालय, भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के आदेश द्वारा विशेष रूप से प्रतिबंधित दुकानों को छोड़कर, सभी दुकानें सामान्य दिनों की भांति खुली रहेंगी।
मार्केट साप्ताहिक अवकाश रखे तो बात अलग
यदि स्थानीय मार्केट में साप्ताहिक अवकाश किया जाता है, तो दुकानें इसका अनुसरण पहले की भांति कर सकती हैं। यदि कलेक्टर ये महसूस करते हैं कि साप्ताहिक अवकाश में कोई छूट देना जरूरी है, तो कलेक्टर छूट दे सकते हैं।