Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में तेज बारिश के साथ हुई ओला वृष्टि, वहीं बिजली गिरने से 4 की मौत, आज से 5 दिनों तक होगी आंधी-बारिश

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ ही तेज बारिश हुई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 4 लोगों की मौत हो गई (Chhattisgarh Weather Update) है।

दिन भर की तेज धूप के बाद अचानक शाम होते ही तेज अंधड़ से घरों और कंस्ट्रक्शन एरिया में लगे तीन के शेड उड़ गए। वहीं सड़क किनारे लगे पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गई।

कई इलाकों में अंधड़ की वजह लाइट गुल हो गई (Chhattisgarh Weather Update) है। उधर मनेंद्रगढ़ और गौरेला पेंड्रा मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं।

इसके साथ ही कई इलाके में तेज गति से हवाएं चलने के साथ ही ओला वृष्टि होने की भी खबर है। प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री को पार कर लिया (Chhattisgarh Weather Update) था।

जिसकी वजह से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही थी। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है।

Exit mobile version