Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ में 26 तक बारिश, जानें किस दिन कहां बदलेगा मौसम, आज दुर्ग, रायपुर…

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh weather) में तापमान थोड़ा बढ़ जरूर गया है, लेकिन अभी बारिश (rain likely till 26th of march) से राहत के आसार नहीं है। 26 मार्च तक के लिए तो यही मानकर चलें।  मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश का क्षेत्र लगातार दक्षिण से उत्तर व उत्तर से दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर शिफ्ट होता जा रहा है।

जिसकी वजह से पूरे छत्तीसगढ़ (chhattisgarh weather) में महज कुछ दिन के अंतराल में बारिश (rain likely till 26th of march) होते जा रही है। रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा कि आज यानी मंगलवार को भी सेंट्रल छत्तीसगढ़ में रायपुर व दुर्ग के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

19 मार्च से बारिश का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ (बिलासपुर व सर्गुजा डिविजन) में शिफ्ट हो जाएगा इसके बाद एक बार फिर यह 23-24 मार्च से दक्षिण (रायपुर, दुर्ग व बस्तर डिविजन) की ओर शिफ्ट होने लगेगा। और इस तरह पूरे छत्तीसगढ़ में 26 मार्च तक बादलों की लुकाछिपी, गरज-चमक के साथ बारिश व तेज हवाओं का दौर बना रह सकता है।कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। चंद्रा ने यह भी कहा कि 26 मार्च के बाद प्रदेश में तापमान तेजी बढ़ने लगेगा।

Exit mobile version