Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Weather July 14 :छत्तीसगढ़ में गरज–बिजली के संग भारी बारिश की तैयारी…तेज उमस बनी रहेगी…

There is a possibility of waterlogging and overflowing of drains

Chhattisgarh Weather July 14

जलजमाव और नालों के उफान की आशंका, स्थानीय प्रशासन चौकन्ना, बारिश रात में होगी ज्यादा प्रभावी, कुछ इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था भी हो सकती है बाधित

रायपुर, 14 जुलाई। Chhattisgarh Weather July 14 : छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में दिनभर तीव्र वर्षा और आंधी-तूफान की संभावना है। यहां मौसम बिजली की कड़काहट के साथ समय-समय पर तेज बरसात पेश करेगा, जिससे तापमान रात में लगभग 25 °C और दिन में लगभग 31–32 °C तक रहेगा। रात का तापमान भी लगभग 25 °C, वहीं न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः लगभग 24–31 °C रहेगा।

क्यों खास है यह मौसम?

राज्य के तटीय इलाकों से लेकर मैदानों तक आंशिक या भारी गर्जन के साथ तेज वर्षा का मौसम रहेगा। डोंटेवारा, बिलासपुर, राजनांदगाँव, धमतरी और उज्जैन ज़ोन में अनुमानित बारिश 25–65 मिमी तक हो सकती (Chhattisgarh Weather July 14)है।

मुख्य मौसम रुझान

क्षेत्र/जिलाअनुमानित तापमानमौसमी स्थितियाँ
अधिकांश छत्तीसगढ़दिन: 31–32 °C, रात: 24–25 °Cतेज बारिश, गरज–चमक के साथ आंधी
सरगुजा, सुरजपुर, बालरमपुरबारिश ~65 mm, बादल आच्छादन 7–8 अक्टाआंधी के साथ विशेष सतर्कता आवश्यक
बिलासपुर, धमतरी, राजनांदगाँवबारिश ~30–50 mm, बादल कवरेज 7–8 अक्टाउच्च आर्द्रता, भारी हवा की गति
बस्तर और दक्षिणी इलाकेहल्की से मध्यम बारिश (~30 mm)गरज‑बिजली संभव

मौसम की सबसे बड़ी बातें(Chhattisgarh Weather July 14)

बिजली और आंधी की वजह से बाहरी गतिविधियों में जोखिम – विशेषतः दुपहिया अथवा पैदल वाहन यात्रा करने वालों को सतर्क रहना चाहिए।

उच्च आर्द्रता (लगभग 90–95%) से सहनशीलता कम, सुबह–शाम दोनों समय उमस बनी रहेगी।

बारिश की तीव्रता रात में अधिक बनी रहने की संभावना — व्यवस्थाओं का वज़न मौसम केंद्रित रहेगा।

जगह-जगह जलजमाव की सम्भावना, साथ ही स्थानीय नदी नालों का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी।

Exit mobile version