Site icon Navpradesh

BREAKING : प्रदेश में अगले 72 घंटे तक बारिश का खतरा, 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh, Weather, currently, states, Rain in parts, weather department, 72 hours,

Chhattisgarh

-पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अभी फिलहाल मौसम (Weather currently) ऐसा ही बना रहेगा। प्रदेश (states) के अधिकांश हिस्सों में बारिश (Rain in parts) होगी और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिरेगी। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक अगले 72 घंटे (72 hours) तक प्रदेश में चक्रवात सक्रिय रहेगा।

इस दौरान प्रदेश में आरेंज अलर्ट जारी रहेगा। एक और नया चक्रवातीय घेरा बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा है, जिसकी वजह से बारिश जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी 48 घंटों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। रायपुर और बिलासपुर संभाग में पिछले 24 घंटे में काफी बारिश हुई है, वहीं सरगुजा में भी मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में अंबिकापुर से गुजर रहा है। इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ में हवा के कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है।

इन दोनों के असर से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी रायपुर बिलासपुर इलाके में ज्यादा बारिश हो रही है। माना जाता है कि जिस इलाके में मानसून ट्रफ लाइन गुजरता है उसके निचले यानी दक्षिण हिस्से में ज्यादा बारिश होती है।इसके पहले बंगाल की खाड़ी में उठा मौसमी सिस्टम वर्तमान में मध्य प्रदेश पर पहुंचा है।

21 से 23 अगस्त के बीच यह चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में राजस्थान, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र व कच्छ को प्रभावित करेगा। इन दोनों सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूर्वी और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में व्यापक बारिश देने जा रहा है।

इसके चलते आशंका है कुछ हिस्सों में बाढ़ का संकट भी पैदा हो सकता है। कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। विशेष रूप से मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में वर्षा की मात्रा 200 मिमी या उससे भी अधिक हो सकती है।

Exit mobile version