Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Voting Percentage : सबसे कम मतदान 58.83% रायपुर में, राज्य में 5 बजे तक 67.34% वोटिंग

Chhattisgarh Voting Percentage :

Chhattisgarh Voting Percentage :

कुल मतदान में करीब करीब आठ प्रतिशत की कमी दिखाई दे रही है

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Voting Percentage : शाम 5 बजे तक 67.34% वोटिंग हुई है। सबसे कम मतदान 58.83% रायपुर में हुआ है। मतदान खत्म होने के बाद नक्सल प्रभावित गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर ITBP का जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गया है।

पांच वर्ष बाद हुए इस चुनाव में कुल मतदान में करीब करीब आठ प्रतिशत की कमी दिखाई दे रही है। पांच बजे की स्थिति में 68.38% मतदान हुआ है। पांच बजे तक बूथ परिसर में मौजूद सभी लोगों की वोटिंग के बाद ,कुल मतदान के आंकड़े बढ़ सकते हैं। यह अभी अनंतिम मतदान प्रतिशत है।

इससे पहले 2018 में कुल मतदान 76.13 % दर्ज हुआ था। उसमें एक फीसदी अधिक वोट शेयरिंग के साथ कांग्रेस ने 68 सीटों पर कब्जा करते हुए 15 साल की भाजपा सरकार के कुर्सी से उतारा था। अब आठ प्रतिशत की कमी से उल्लेखनीय ट्रेंड नजर आ रहा है।

वर्ष वोटिंग प्रतिशत अंतर सरकार सीट मिले

2018- 76.35% – 1.05 – कांग्रेस 67

2013- 77.40% – 6.89 – भाजपा 49

2008- 70.51% -0.79 – भाजपा 49

2003- 71.30% –.– – भाजपा 50

Exit mobile version