Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Tourism in MP Travel Mart 2025 : भोपाल में छत्तीसगढ़ पर्यटन की गूंज, “अवसरों का छत्तीसगढ़” थीम बना आकर्षण का केंद्र

Chhattisgarh Tourism in MP Travel Mart 2025

Chhattisgarh Tourism in MP Travel Mart 2025

Chhattisgarh Tourism in MP Travel Mart 2025 : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित (Chhattisgarh Tourism in MP Travel Mart 2025) में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की उपस्थिति इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण रही। 11 से 13 अक्टूबर तक चले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ का थीम “अवसरों का छत्तीसगढ़” (Opportunities in Chhattisgarh) रहा, जिसने देश-विदेश से आए 27 देशों के प्रतिनिधियों और 80 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा।

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा और प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने (Chhattisgarh Tourism in MP Travel Mart 2025) में भाग लेते हुए राज्य की संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया। बोर्ड के आकर्षक स्टॉल में छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और जनजातीय स्थलों की झलकियां प्रदर्शित की गईं। साथ ही, वन्यजीव पर्यटन, इको-टूरिज़्म और फिल्म पर्यटन के बढ़ते अवसरों को भी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया।

आयोजन स्थल पर पर्यटन विभाग के प्रतिनिधियों ने देश-विदेश के टूर एजेंट्स, निवेशकों और विशेषज्ञों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों, सुविधाओं और निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा का मुख्य फोकस पर्यटन निवेश, अंतरराज्यीय साझेदारी और सतत विकास पर रहा।

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कहा कि, “छत्तीसगढ़ भारत के हृदय में स्थित वह भूमि है, जहां प्रकृति, संस्कृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम है। हमारा उद्देश्य है कि पर्यटन केवल दर्शनीय स्थलों तक सीमित न रहे, बल्कि यह स्थानीय विकास, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का माध्यम बने।”

(Chhattisgarh Tourism in MP Travel Mart 2025) के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और पर्यटन मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी भी उपस्थित रहे। इस आयोजन में फिल्म निर्माता एकता कपूर, अभिनेता गजराज राव और रघुबीर यादव जैसे हस्तियों ने भी शिरकत की।

ट्रैवल मार्ट के दौरान लगभग 3000 बिजनेस-टू-बिजनेस मीटिंग्स हुईं, जिनके माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन को नए अवसर और साझेदारियाँ मिलीं। बोर्ड की सशक्त उपस्थिति ने राज्य को पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई है।

Exit mobile version