Site icon Navpradesh

BREAKING : देशभर में छत्तीसगढ़ ने फिर मारी बाजी, राज्य में बनी…

chhattisgarh top in power generation, record power generation by cg state power generation company, navpradesh,

chhattisgarh top in power generation

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh top in power generation) राज्य सरकार के अधीन कार्यरत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी ने विद्युत उत्पादन के मामलें में देशभर के 33 स्टेट पॉवर सेक्टर के विद्युत संयंत्रों को फिर से पछाड़ दिया है।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh top in power generation) के ताप विद्युत संयंत्रों ने चालू वित्त वर्ष में माह अक्टूबर तक 69.98 प्रतिशत पीएलएफ दर्ज करते हुए सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान बनाया है।

भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन कार्यरत केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने माह अक्टूबर 2020 के अपने प्रगति प्रतिवेदन में इसका खुलासा किया। प्रतिवेदन के अनुसार छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के विद्युत गृहों ने 69.98 प्रतिशत पी.एल.एफ. प्रदर्शित किया जबकि राष्ट्रीय स्तर पर देशभर के ताप विद्युत गृहों ने औसत 50.48 प्रतिशत पीएलएफ दर्ज किया है।

सीएम बघेल ने दी चेयरमैन साहू व टीम को बधाई

छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के नाम दर्ज इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पॉवर कंपनी के चेयरमेन सुब्रत साहू एवं उत्पादन कंपनी के एमडी एन.के.बिजौरा सहित उनकी टीम को बधाई दी। राष्ट्रीय स्तर की इस उपलब्धि को चेयरमेन श्री साहू ने प्रदेश हित में बहुपयोगी बताया तथा कंपनी के अधिकारियों/कर्मचारियों को ऐसी उत्कृष्ट कार्यशैली को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

दूसरे नंबर पर तेलंगाना

केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के विद्युत गृहों में छत्तीसगढ़ को प्रथम, तेलंगाना राज्य को द्वितीय (66.68 प्रतिशत) तथा सिंगरेनी कोलियारिश निगम लिमिटेड (एससीसीएल) को तृतीय स्थान (61.95 प्रतिशत) प्राप्त हुआ। विदित हो कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के विद्युत गृह बीते चार माह से बढ़त बनाये हुए राष्टीय स्तर पर अग्रणी बने हुए हैं।

Exit mobile version