रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के सुपेबेड़ा (supebeda) में हो रही मौताें (death) की वजह (reason) किडनी की बीमारी नहीं (not kidney disease) बल्कि कुछ और ही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार की ओर से मंगलवार काे यह बात कही गई।
दरअसल छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को सत्ताक्ष के विधायक ने ही सुपेबेड़ा (supebeda) में ग्रामीणों की मौताें (death) का मामला उठाया। कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने सुपेबेड़ा में कडनी खराब होने से 71 ग्रामीणों की मौतोंं का मुद्दा उठया। उन्होंने कहा कि सुपेबेड़ा में लगातार हो रहीं मौतें राज्य के लिए कलंक हैं।
इसके जवाब में सरकार ने कहा कि एक सुपेबेड़ा मेंं एक भी ग्रामीण की मौत किडनी की बीमारी से नहीं (not kidney disease) हुई। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मौतों के पीछे की वजह (reason) कार्डियक अरेस्ट को बताया।
कहा कि मेडिकल ग्राउंड होने के आधार पर एक भी मौत किडनी के खराब होने से नहीं हुई है। सिंहदेव ने कहा कि सुपेबेड़ा में लोग किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। लेकिन जिनकी मौत हुई है, उसके पीछे कारण किडनी की बीमारी नहीं बल्कि हृदय गति रुकना है।