Site icon Navpradesh

टूट रहा नक्सल संगठन: एरिया कमेटी सहित इतने नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh, Sukma District, Prize naxalite, Five naxalites, police, surrender,

surrender

सुकमा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले (Sukma District) में पांच लाख के इनामी नक्सली (Prize naxalite) समेत पांच नक्सलियों (Five naxalites) ने पुलिस (police) के समक्ष आज आत्मसमर्पण (surrender) कर दिया, जिसमें केरला पाल एरिया कमेटी का चीफ भी शामिल है।

ये सभी नक्सली (naxalites) पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में काम कर रहे हैं, साथ ही जिले में घटित दर्जनों घटनाओं में शामिल रहे है।

पांच लाख का इनाम है घोषित

पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने बताया कि पांच नक्सलियों (naxalites) ने आत्मसमर्पण किया, जिसमें केरलापाल एरिया कमेटी चीफ मडिय़म बण्डी जिस पर पांच लाख का इनाम घोषित है। जो किस्टाराम एलजीएस कमांडर है और यह पलोड़ी घटना में शामिल था।

कई मुठभेड़ में शामिल

करटम पोज्जा डीव्हीसी सुरक्षा गार्ड जिस पर दो लाख का इनाम घोषित है। बोधराजपदर मुठभेड़ में शामिल था। पोडिय़म गंगा और मड़कम हड़मा ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है।

Exit mobile version