Site icon Navpradesh

Chhattisgarh State Power Company : 14 विद्युत कर्मी पुरस्कृत

Chhattisgarh State Power Company: 14 electrical workers rewarded

Chhattisgarh State Power Company

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh State Power Company : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनीज के 14 विद्युत कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये कंपनी मुख्यालय में पॉवर कम्पनीज के अध्यक्ष अंकित आनंद द्वारा पारितोषिक, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थिति प्रबंध निदेशक एन.के.बिजौरा, राजेश वर्मा, हर्ष गौतम, उज्जवला बघेल एवं एस.डी.तेलंग .ने पुरस्कृतजनों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। पुरस्कृत कर्मियों के उत्कृष्ट कार्यों का विवरण महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जी.एल. चन्द्रा ने प्रस्तुत किया।

ब्रेक डाउन बहाल करने का श्रेय

बस्तर के आवापल्ली में पदस्थ परिचारक श्रेणी 3 (लाइन) कमलेश ठाकुर को नक्सल प्रभावित (Chhattisgarh State Power Company) क्षेत्र में बिना अवकाश लिये ब्रेक डाउन को बहाल करने के लिये राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। नक्सलियों व्दारा अक्सर पेड़ गिराकर विद्युत व्यवस्था को बाधित कर दिया जाता है, जिसे उन्होंने जान की परवाह किये बिना न्यूनतम समय में दुरुस्त किया।

62 गांवों के क्षतिग्रस्त खंभों की मरम्मत का श्रेय

कोयलीबेड़ा जैसे संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Chhattisgarh State Power Company) के वितरण केंद्र में पदस्थ लाइन सहायक श्रेणी 1 जामुनराम को 62 गांवों के क्षतिग्रस्त खंभों को सुधारने के साथ मीटर रीडर की अनुपस्थित में पांच माह से चार हजार उपभोक्ताओं की रीडिंग, बिल वितरण का कार्य समय पर पूरा करने के लिये सम्मानित किया गया।

देर रात ऊंचाई पर चढ़कर खंभों को सुधारने का श्रेय

कुरुद-गुरूर के हाईटेंशन टावर लाइन के ब्रेकडाउन को पेट्रोलिंग करके सही समय पर पता लगाने एवं खराब मौसम में साहस व धैर्य के साथ ऊंचाई में चढ़कर रात 1 बजे सुधारने के लिये भिलाई के परिचारक श्रेणी 1 रवि कुमार यादव को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया।

गर्म तेल रिसाव की मरम्मत का श्रेय

रायपुर के सहायक अभियंता युगलकिशोर ध्रुव, डोमा 220 उपकेंद्र में 40 एमवीए (Chhattisgarh State Power Company) के ट्रांसफार्मर के ब्रेकर पोल में ब्लास्ट हो जाने से लगातार गर्म तेल का रिसाव हो रहा था, जिसे न्यूनतम संसाधन में अपनी सूझबूझ से दुरूस्त कर अति उच्चदाब ट्रांसफार्मर को कम समय में पुन: ऊर्जीकृत करने के लिये पुरस्कृत किया गया।

ब्याज बचाने का श्रेय

पावर जनरेशन के संयंत्रों की स्थापना एवं कोल ब्लाक के लिये लिये गए ऋण को रि-स्ट्रक्चर कराया और जनरेशन कंपनी को 421 करोड़ के ब्याज की बचत कराने के लिये रायपुर के उपमहाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अजय शर्मा सम्मानित किया गया।

यूनिट 1 के संचालन के लिए क्रेडिट

हसदेव ताप विद्युत गृह के यूनिट 1 को अपनी सूझबूझ (Chhattisgarh State Power Company) व लगन से परिचालन में लाने में दिये गए योगदान के लिये कोरबा पश्चिम के अधीक्षण अभियंता देवव्रत समद्दार को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

केंद्रीय कार्यालय स्तर पर भी किया इन्हें सम्मानित

Exit mobile version