रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजकीय पशु (State animal) वन भैसा (Forest buffalo) पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने विशेष पोस्टल आवरण (Postal cover) का विमोचन (Redemption) किया। भारतीय डाक विभाग के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) परिमंडल और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा लुप्तप्राय वन्य प्राणियों में सूचीबद्ध प्रजाति ‘वन भैंस (Forest buffalo) के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से वन्य जीव सप्ताह के दौरान यह विशेष पोस्टल आवरण जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान और उदंती वन्य जीव अभ्यारण्य में मात्र 50 वन भैंसा (Forest buffalo) (एशियाई जंगली भैंसा) बचे हैं। वन विभाग द्वारा पिछले 14 वर्षों से वन भैंसा (Forest buffalo) की जनसंख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।