रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh schools not to open from 15 october) में 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। केंद्र सरकार ने विभिन्न ऐहतियात बरतते हुए 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की बात कही है।
लेकिन इस संबंध के अंतिम अधिकार राज्य सरकारों को ही दिए गए हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (minister premsay singh tekam) ने कहा है कि स्कूल खोलने संबंधी कोई भी फैसला स्कूल केंद्र प्रमुखों तथा अभिभावकों से विचार विमर्श के बाद ही किया जाएगा।
हालांकि मीडिया से चर्चा में मंत्री टेकाम (minister premsay singh tekam) यह भी कहा कि स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूल खोले जाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न एहतियाती कदमों को सुनिश्चित किया जा रहा है।
स्कूल खुल भी जाते हैं तो कंटेनमेंट जोन से आने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्कूलों में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन तथा बच्चों के टेंप्रेचर चेक करने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन फिलहाल 15 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ (chhattisgar school no open from 15 october) के स्कूल नहीं खोल जाएंगे।