Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में 15 से खुलेंगे स्कूल, पर सिर्फ ये इन कक्षाओं के लिए ही

chhattisgarh school unlock, bhupesh cabinet decide to open schools, navpradesh,

chhattisgarh schools unlock

Chhattisgarh Schools Unlock : राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया

रायपुर/नवप्रदेश। chhattisgarh school unlock : प्रदेश में 15 फरवरी यानी सोमवार से स्कूल खुल जाएंगे। शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। बैठक में इसके अलावा अन्य फैसले भी लिए गए।

मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक छत्तीसगढ़ (chhattisgarh school unlock) में दो चरणों में स्कूल खोले जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के चेयमैन डॉ. आलोक शुक्ला ने नवप्रदेश को बताया कि पहले सोमवार 15 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल खोल जाएंगे। स्कूृलों का संचालन राज्य व केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर जारी होने वाले कोरोना से बचाव संबंधी प्रोटाकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।

वहीं सूत्रों की मानें तो स्कूल संचालन संबंधी गाइडलाइन भी शिक्षा विभाग द्वारा जारी की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में कॉलेजों को भी शुरू करने पर फैसला लिया गया है। लेकिन कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को खोलने को लेकर अभी कोई फैसला सरकार की ओर से नहीं लिया गया है।

Exit mobile version