Site icon Navpradesh

Chhattisgarh School Knife Incident : स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा 11 वर्षीय छात्र…बच्चों और शिक्षकों में दहशत…

11-year-old student arrived at school with a knife

Chhattisgarh School Knife Incident

गरियाबंद के फिंगेश्वर क्षेत्र में 11 साल का छात्र चाकू लेकर स्कूल पहुंचा और बच्चों व शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल, पुलिस और शिक्षा विभाग ने की जांच शुरू

राजिम/नवप्रदेश, 17 जुलाई। Chhattisgarh School Knife Incident : फिंगेश्वर इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक 11 साल का छात्र चाकू लेकर स्कूल पहुंच गया। बताया जा रहा है कि छात्र ने स्कूली बच्चों और शिक्षक को मारने की धमकी दी है। घटना के बाद से बच्चे और शिक्षक डरे हुए हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।

किसी अनहोनी की आशंका(Chhattisgarh School Knife Incident)

जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर विकासखंड के सरकड़ा मिडिल स्कूल में एक 11 साल का छात्र दो-तीन दिनों से लगातार चाकू लेकर स्कूल आ रहा था। मामला सामने आने के बाद स्कूल के प्रधान पाठिका ने छात्र के बैग की तलाशी ली, जिसमें चाकू बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि छात्र ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों को मारने की धमकी भी दी है। शिक्षकों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद स्कूली बच्चे दहशत में हैं, वहीं शिक्षकों को भी किसी अनहोनी की आशंका है।

स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी गांव के सरपंच और परिजनों को दी। मामले को लेकर गरियाबंद एएसपी जितेंद्र चंद्राकर का कहना है कि बच्चे का चाकू लेकर स्कूल आने का वीडियो सामने आया (Chhattisgarh School Knife Incident)है। मामले की जांच के बाद बच्चे को काउंसलिंग के लिए भेजा जाएगा। सूचना मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी और फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के साथ उसके परिजनों की काउंसलिंग की।

इस घटना के बाद स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं। बच्चों का इस तरह हथियार लेकर स्कूल आना किसी बड़ी घटना को न्योता देना है। पिछले सप्ताह कोरबा ज़िले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में दो बच्चों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें एक छात्र ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया था।

Exit mobile version