Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Road Accident : सड़क पर मौत की दो कहानियां…एक कार में जिंदा जले…दूसरे अंधेरे में जिंदगी हार गए…

Chhattisgarh Road Accident

Chhattisgarh Road Accident

Chhattisgarh Road Accident छत्तीसगढ़ में शनिवार तड़के दो अलग-अलग सड़क हादसों ने 6 जिंदगियों को निगल लिया। एक हादसे में जहां 4 दोस्त कार में जिंदा जलकर मर गए, वहीं दूसरे हादसे में दो किशोरों की जान बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में चली गई। दोनों घटनाएं इतनी दर्दनाक थीं कि जिसने सुना उसकी रूह कांप उठी।

कार में सवार 6 दोस्त, 4 की मौके पर जलकर मौत

कांकेर में एनएच 30 पर केशकाल से लौट रही डिज़ायर कार शनिवार रात 1:30 बजे आतुर गांव के पास पुल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग (Chhattisgarh Road Accident)गई। हादसे के वक्त कार में ढोण्डरा पाल गांव के पांच दोस्त और कांकेर का एक दोस्त सवार थे।

चार युवक आग में जिंदा जल गए, जबकि दो लोग कार से बाहर गिर जाने की वजह से बच गए – हालांकि वे गंभीर रूप से घायल हैं और जिला अस्पताल में भर्ती हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कार में जली हुई बॉडीज को फॉरेंसिक टीम की मदद से बाहर निकाला जाएगा।

अंधेरे में ट्रैक्टर बना मौत का कारण, दो युवकों की जान गई(Chhattisgarh Road Accident)

बलौदाबाजार जिले के सलौनी (भाठागांव) में शुक्रवार देर रात एक बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। बाइक पर तीन युवक गांव लौट रहे थे, लेकिन सामने से आ रहे ट्रैक्टर की हेडलाइट बंद थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि उमाशंकर ध्रुव (27) और दीपेंद्र ध्रुव (14) की मौके पर ही मौत हो गई। यशवंत ध्रुव (19) गंभीर रूप से घायल है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।

Exit mobile version