Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Road Accident : छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा – एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत, दो की हालत नाज़ुक

Chhattisgarh Road Accident

Chhattisgarh Road Accident

Chhattisgarh road accident : छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। नेशनल हाईवे-53 पर जामपाली के पास तेज़ रफ़्तार में जा रही एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि चालक ने सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर कई बार पलट खा गया।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा।

तीन की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई – मृतकों में शमा खान (32 वर्ष), जरीन खान (9 वर्ष) और आतीश खान (19 वर्ष) शामिल हैं। जबकि अफरोज़ खान और सिबू खान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर (Chhattisgarh road accident) किया गया है। सभी मृतक और घायल झारखंड के धनबाद के रहने वाले हैं। परिवार किसी निजी काम से चंद्रपुर आया हुआ था और मंगलवार को वापस लौट रहा था।

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के अनुसार, स्विफ्ट डिज़ायर (क्रमांक JH-10 CJ-1511) रात करीब 11 बजे चंद्रपुर से धनबाद की ओर जा रही थी।
नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली के पास सड़क पर अचानक एक मवेशी के आने से चालक ने कार मोड़ने की कोशिश की, लेकिन तेज़ गति के कारण नियंत्रण बिगड़ गया।
कार दो बार पलटी खाकर सड़क किनारे जा गिरी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।

पुलिस ने संभाली मोर्चा, जांच जारी

हादसे की खबर मिलते ही पिथौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हाईवे के इस हिस्से पर अक्सर मवेशी सड़क पर आ जाते हैं, जिससे हादसे (Chhattisgarh road accident) की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय लोगों की मांग – रात में निगरानी बढ़ाई जाए

ग्रामीणों ने हादसे के बाद कहा कि इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट और बैरिकेडिंग की सख्त ज़रूरत है।
रात के वक्त भारी वाहनों और आवारा मवेशियों की वजह से कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं।
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि नेशनल हाईवे पर गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए ताकि आगे किसी की जान न जाए।

घर लौटने की चाह में मिली मौत

परिवार के लोग मंगलवार की रात सफर पर निकले थे, लेकिन मंज़िल तक पहुंचने से पहले ही ज़िंदगी की डोर टूट गई।
धनबाद में खबर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क किया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version