Site icon Navpradesh

राज्योत्सव के लिए स्थानीय कंपनियों व कलाकारों को ही प्राथमिकता

chhattisgarh rajyotsav, works, complete, state's companies, priority, local artists, navpradesh

rajyotsav

स्थानीय कंपनियां चाहे तो ज्वाइंट वेंचर के तहत बाहरी कंपनियों को दे सकती हैं मौका

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (chhattisgarh rajyotsav) के कामों (works ) को पूर्ण (complete) करने इस बार प्रदेश की कंपनियों (state’s companies) को प्राथमिकता (priority) दी जाएगी। वहीं मंच पर भी स्थानाीय कलाकारों (local artists) को ही अपने जलवे बिखरने का मौका मिलेगा।

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को राज्योत्सव (rajyotsav) कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसको लेकर भूपेश सरकार ने सराहनीय पहल की है। यहां की स्थानीय कंपनियों (local companies) को राज्य उत्सव कार्यक्रम में काम करने का मौका दिया गया है।

इस बार राज्य उत्सव (rajyotsav) में कार्य करने के लिए जो निविदा बुलवाई गई है, उसमें स्थानीय कंपनियां ही ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से बाहरी कंपनियों को काम करने का मौका दे सकती हैं। यानी लोकल कंपनियों को पहले प्राथमिकता दी गई हैं। साथ ही इस बार के राज्य उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को ही मंच पर मौका मिलेगा।

पहले बाहरी सेलेब्रिटियों को ही मिलता था मौका :
अक्सर राज्य उत्सव के दौरान मोटी रकम खर्च की जाती थी और बाहरी सेलेब्रिटियों (celebrities) को ही मौका मिलता था। लेकिन इस बार राज्य उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय कंपनियों को संस्कृति कार्यक्रम के अलावा कई और भी कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं परफॉर्मेंस का मौका सिर्फ स्थानीय कलाकारों (local artists) को ही दिया गया है। कार्यक्रम साइंस कॉलेज ग्राउंड पर होगा।

Exit mobile version