रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश (rain) हुई। दुर्ग, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी तथा बिलासपुर में करीब एक घंटे तक जमकर पानी गिरा। भिलाई में तो इतनी तेज बारिश हुई कि शहर के नाले उफान पर आ गए। मौसम विभाग (weather department) के सूत्रों की मानें तो प्रदेश में करीब 7-10 दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।
सिस्टम ही कुछ ऐसा बना है कि फिलहाल मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। ये जरूर है कि इस दौरान किसी दिन कम तो किसी दिन ज्यादा बारिश हो सकती है। किसी दिन बारिश नहीं भी हो सकती है।
चक्रीय चक्रवात से आ रही नमीयुक्त हवा
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को भी राज्य (chhattisgarh) के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग (weather deparment)के नियमित रिपोर्ट की मानें तो हाल-फिलहाल छत्तीसगढ़ के निकट बने चक्रीय चक्रवाती सिस्टम और द्रोणिका के असर से प्रदेश में नमीयुक्त हवा आने का क्रम जारी है।
वातावरण में व्याप्त नमी और चक्रवाती सिस्टम के असर से शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में छाए बादल घने हो गए। दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक ठंडी और तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद तेज बौछारें पडऩी शुरू हो गई जो करीब आधे घंटे तक चली।
आज यहां हो सकती है बारिश
शनिवार को उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (rain) हो सकती है। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। बस्तर संभाभ में भी एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है।
इस सिस्टम ने बिगाड़ा मौसम
मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को बनी द्रोणिका जो कि विदर्भ से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक बनी थी, शुक्रवार को पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर दक्षिणी अंदरुनी कनार्टक तक बनी हुई है। यह द्रोणिका महाराष्ट्र और उत्तरी अंदरूनी कनार्टका के ऊपर 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। मौसम वैज्ञानिकों की मानेें तो वर्तमान में बन रही चक्रीय चक्रवाती सिस्टम के असर से ही मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है।
अधिकतम तापमान पर असर नहीं
हालांकि इससे प्रदेश (chhattisgarh) के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान के आंकड़ों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। निकट भविष्य में इन सिस्टमों का असर कम होते ही प्रदेश में एक बार फिर से अच्छी गर्मी पड़ेगी। शुक्रवार को राजनांदगांव में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री रिकार्ड किया गया, वहीं राजधानी रायपुर में 37.0 डिग्री, अंबिकापुर में 33.2 डिग्री, बिलासपुर में 36.4, पेण्ड्रारोड में 33.5 तथा जगदलपुर में 34.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।