Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : छग में जून में गिर गया सामान्य से 68% ज्यादा पानी, रायपुर का…

chhattisgarh, rain, more than normal railfall, monsoon, navpradesh,

chhattisgarh rain monsoon

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) पर इस बार बारिश (rain)  का मौसम खासा मेहरबान है। जून माह की 16 तारीख तक प्रदेश (chhattisgarh) में सामान्य से 68 फीसदी ज्यादा (more than normal railfall) बारिश हो चुकी है। मानसून (monsoon) ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है और अब यह पूवी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने लगा है। कोरिया, बिलासपुर, सरगुजा जिले के जो हिस्से मानसून (monsoon) से अछूते थे वहां सोमवार को मानसून की दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ पूरा कवर हो चुका है।

रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने  यह जानकारी दी है। चंद्रा के मुताबिक, राजनांदगांव जिले में सामान्य से सर्वाधिक 229 फीसदी ज्यादा पानी गिरा है। वहीं सामान्य से सबसे कम (-35)फीसदी बारिश (rain) गरियाबंद में हुई है। सर्वाधिक ज्यादा बारिश के मामले में कोरबा दूसरे व दंतेवाड़ा तीसरे नंबर पर है जहां सामान्य से क्रमश: 192 व 149 फीसदी ज्यादा (more than normal railfall) पानी गिरा है।

राजधानी रायपुर का मिजाज थोड़ा अलग

राजधानी रायपुर जिले में भी सामान्य से 32 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। लेकिन यहां की बारिश चौंकाने वाली है। चंद्रा क मुताबिक रायपुर में किसी-किसी दिन अचानक ही जोरदार बारिश होती है तो वहीं बाकी के दिन पानी नहीं गिरता। रायपुर में देखा जाता है कि एक ही दिन में 18-20 सेमी तक पानी गिरता है। कुछ ऐसी ही स्थिति कभी कभार दुर्ग जिले में भी देखने को मिलती है।

 एक नजर बारिश के आंकड़ों पर

जिला- वास्तविक – सामान्य- डिपार्चर

बालोद- 39.1- 56.3- -31

बलौदाबाजार- 68.8-49.2-40

बलरामपुर- 58.3-58.5-0

बस्तर- 141.1-87.9-60

बेमेतरा-74.7-54.9-36

बीजापुर-110.9-67.6-64

बिलासपुर- 98.2-52.3-88

दंतेवाड़ा-155.1-62.2-149

धमतरी-80-50.3-59

दुर्ग-57.2-59.1- -3

गरियाबंद-48.1-74.1–35

  जांजगीर-101.2-49-106

जशपुर-94.7- 81.3-17

कबीरधाम-60.1-43.2-39

कांकेर-70.9-59.7-19

कोंडागांव-134-71.9-86

कोरबा- 155-53.1-192

कोरिया- 120.1-56.1-114

महासमुंद- 99.3-59.1-68

मुंगेली-77.5- 43.7-77

नारायणपुर- 122.2- 64.9-88

रायगढ़- 99-70.1-41

राजनांदगांव- 159-48.3-229

सुकमा-135.1-63.9-111

सूरजपुर- 135.1-55.7-143

सरगुजा-60.4-62.6- -4

कुल औसत-101.7-60.6-68

Exit mobile version