रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में अगले तीन से चार घंटे में प्रदेश के कुछ जिलों में मध्यम से तेज बारिश (rain) हो सकती है। पूर्वी छत्तीसगढ़ (east) में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
पूर्वी (east) छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के जिलों में बारिश (rain) के आसार हैं। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार है। मौसम केंद्र, रायपुर के वैज्ञानिक, एचपी चंद्रा के मुताबिक, अगले चार से पांच घंटे में पूर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम तो एकाध जगह भारी बारिश हो सकती है।
दूसरे शब्दों में छत्तीसगढ़ के महासमुंद, गरियाबंद व रायगढ़ में एक दो जगह अगले 4-5 घंटे में हल्की से मध्यम तो वहीं एकाध जगह भारी बारिश के आसार हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। अधिकांश जिलों में बारिश सामान्य से ज्यादा दर्ज की गई है।