Chhattisgarh Police : यदि पुलिस पहले से ही सतर्कता बरते व अपना कर्तव्य वहन करे तो क्राइम को काफी हद तक रोका जा सकता है
खरोरा/नवप्रदेश। Chhattisgarh Police : आम तौर पर पुलिस के बारे में कहा जाता है कि पुलिस मौके पर क्राइम घटने के बाद पहुंचती है। यदि पुलिस पहले से ही सतर्कता बरते व अपना कर्तव्य वहन करे तो क्राइम को काफी हद तक रोका जा सकता है।
चूंकि अपराधी किसी को बताकर अपराध नहीं करता और न ही उसके माथे पर लिखा होता है कि वो अपराधी है, पुलिस जागरूकता के जरिए भी अपराधों पर नियंत्रित कर लोगों की जान बचा सकती है। जैसा कि उसने अदृश्य किलर कोरोना के मामले में किया।
कुछ ऐसी ही जागरूकता के क्रम में प्रदेश (Chhattisgarh police) के रायपुर जिले के खरोरा थाने के प्रभारी थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने आम लोगों के बीच जमीन पर बैठ नशे के दुष्प्रभाव बताए। दरसअल बीते दिनों मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में नकली व जहरीली शराब पीने से बीसियों लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश (Chhattisgarh Police) में ऐसी कोई दु:खद घटना न हो इसके लिए आबकारी विभाग तथा पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है। इसी क्रम में जब रायपुर जिले के खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए कोरासी गांव पहुंचे।
Chhattisgarh Police : ग्रामीण कर रहे थे बैठने की व्यवस्था, टीआई ने रोका
ग्रामीणों ने उनके बैठने के लिए व्यवस्था करनी चाही, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। वे ग्रामीणों के साथ जमीन पर ही बैठ गए। और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया। नितेश ठाकुर का यह काम है तो छोटा सा, लेकिन इसमें उनके आचरण की वो सहजता है, जिसकी समाज पुलिस से अघोषित अपेक्षा करता है।
Chhattisgarh Police : थाना प्रभारी ने दी ये समझाईश
टीआई ठाकुर ने ग्रामीणों को बताया कि घर में शराब पीने वाले व्यक्तियों की वजह से घर का संतुलन खराब हो जाता है। घर एवं समाज का संतुलन बनाए रखने के लिए लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया।
फरहदा में काम कर गई ठाकुर की समझाईश :
खरोरा समीपस्थ फरहदा गांव अवैध शराब बिक्री के लिए जाना जाता था। वहां थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन के बाद महिला समूह की मदद से अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई गई। वही गांव के प्रमोद साहू ने कहा कि थाना प्रभारी के लोगों को समझाईश देने के बाद अब गांव में अवैध शराब बिक्री करने पर दण्ड का भी प्रस्ताव पास हुआ है। उम्मीद है कि अब गांव में अपराध भी कम होंगे ।