महिला थाने में दहेज पीड़िता से मांगी थी 20 हजार रिश्वत, ACB ने दबोचा था
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Police : आखिरकार रायपुर की महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को जमानत नहीं मिली। माननीय न्यायलय ने छत्तीसगढ़ पुलिस की निलंबित TI जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है। फ़िलहाल वो अभी जेल में ही रहेंगे। बता दें कि महिला थाने में दहेज पीड़िता से 20 हजार रिश्वत मांगने पर ACB ने टीआई वेदवती को रेंज हाथों गिरफ्तार किया था।
कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा था। जेल में रहते हुए दरियो ने जमानत के लिए आवेदन लगाया था। जिसे मंगलवार को EOW-ACB की स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया।
जमानत याचिका खारिज होने के बाद दरियो को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। अब 14 दिन के बाद फिर से न्यायिक रिमांड बढ़ाने पर कोर्ट फैसला करेगा। फिलहाल 11 दिन पूरे हो चुके है।