Site icon Navpradesh

Chhattisgarh PCC Chief : जेड-प्लस सुरक्षा में सेंध…पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर दाखिल हुआ संदिग्ध…कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

Chhattisgarh PCC Chief

Chhattisgarh PCC Chief

Chhattisgarh PCC Chief : छत्तीसगढ़ की राजनीति में मंगलवार देर रात हुई एक घटना ने हलचल मचा दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निवास पर सुरक्षा घेरा तोड़कर एक अज्ञात व्यक्ति के घुस आने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी ने पहले उस शख्स को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह जबरन अंदर घुस गया। यह घटना ऐसे समय हुई है जब बैज को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध है।

सुरक्षा पर गंभीर सवाल

दीपक बैज(Chhattisgarh PCC Chief) ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “किसी अंजान व्यक्ति का इस तरह घर में घुस जाना साधारण बात नहीं है। क्या वह सिर्फ टोह लेने आया था या किसी और मकसद से भेजा गया था? यह गंभीर संदेह पैदा करता है।” बैज ने साफ तौर पर इशारा किया कि यह महज लापरवाही नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश भी हो सकती है।

पहले भी लग चुके हैं रेकी के आरोप

गौर करने वाली बात यह है कि कुछ समय पहले दंतेवाड़ा पुलिस पर बैज(Chhattisgarh PCC Chief) के कार्यक्रमों की रेकी करने के आरोप लगे थे। अब यह नया मामला सामने आने के बाद राजनीतिक गरमाहट और बढ़ गई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर जेड-प्लस सुरक्षा प्राप्त नेता का घर ही असुरक्षित है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या भरोसा रह जाएगा?

कांग्रेस का सीधा आरोप

कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी है और कहीं न कहीं सत्ता पक्ष की शह भी दिखती है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने की रणनीति पर काम कर रही है। प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने इस मामले की शिकायत गंज पुलिस में दर्ज कराई है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

अब निगाहें जांच पर

घटना ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं कि जब राज्य का पीसीसी चीफ(Chhattisgarh PCC Chief) सुरक्षित नहीं है, तो जनता की सुरक्षा की गारंटी कैसे दी जा सकती है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस जांच में क्या निकलकर सामने आता है और संदिग्ध व्यक्ति की मंशा आखिर क्या थी।

Exit mobile version