Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Paddy Procurement : समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसानों का एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य

Chhattisgarh Paddy Procurement

Chhattisgarh Paddy Procurement

Chhattisgarh Paddy Procurement : छत्तीसगढ़ शासन ने खरीफ वर्ष 2025 के लिए समर्थन मूल्य पर धान बेचने हेतु एग्री स्टेक पोर्टल में किसानों का पंजीयन अनिवार्य कर दिया है। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में कृषि विभाग के मैदानी अमले लगातार किसानों से संपर्क कर शेष पंजीयन पूरा कर रहे हैं।

2024-25 में 88% किसानों का हुआ पंजीयन

पिछले खरीफ वर्ष 2024-25 में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 1,60,010 किसानों ने सहकारी समितियों के माध्यम से धान बेचा था। इनमें से 1,40,362 किसानों (88%) का एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन हो चुका है। अब केवल 12% किसानों का पंजीयन शेष है, जिसे शीघ्र पूरा किया जा रहा है।

पंजीयन की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक ने बताया कि किसानों को योजनाओं का लाभ सुगमता से दिलाने के लिए एग्री स्टेक पंजीयन(Chhattisgarh Paddy Procurement) आवश्यक है।

पंजीयन के लिए किसान

स्वयं मोबाइल ऐप के माध्यम से

नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) या

सहकारी समितियों के माध्यम से

पंजीयन कर सकते हैं।

इसके लिए आवश्यक दस्तावेज़

भूमि स्वामित्व संबंधी कागजात (बी-1, खसरा, ऋण पुस्तिका)

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

कहां कराएं पंजीयन?

कृषक पंजीयन के लिए अधिकृत केंद्र:

सामान्य सेवा केंद्र (CSC)

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की समितियां

नजदीकी च्वाइस सेंटर

किसानों से अपील

अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि जो किसान अभी तक पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वे तुरंत अपने निकटतम केंद्र पर जाकर पंजीकरण(Chhattisgarh Paddy Procurement) कराएं। खरीफ वर्ष 2025 में धान उपार्जन केवल उन्हीं किसानों से किया जाएगा, जिनका एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन पूरा होगा। सहायता के लिए किसान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से या किसान कॉल सेंटर (91099-17787) पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version