याेग्य कैटेगरी में मिला 2019 के सर्वश्रेष्ठ मंत्री का पुरस्कार
रायपुर/नई दिल्ली/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के गृह तथा पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू (minister tamradhwaj sahu) को शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘फेम इंडिया (fame india) सर्वश्रेष्ठ मंत्री अवार्ड-2019′ (best minister award) से नवाजा गया (conferred)।
उन्हें ‘योग्य’ कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ मंत्री का पुरस्कार (best minister award) मिला। दिल्ली के विज्ञान भवन, प्लेनरी हॉल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा ताम्रध्वज साहू (minister tamradhwaj sahu) को सम्मानित किया गया (conferred)। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के मंत्री, केंद्र सरकार के मंत्रियों के अलावा देश के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मैगजीन ने सर्वे एजेंसी एशिया पोस्ट के साथ मिलकर किया था सर्वे
गौरतलब है कि फेम इंडिया मैगजीन द्वारा सर्वे एजेंसी एशिया पोस्ट के साथ मिलकर ‘सर्वश्रेष्ठ मंत्री 2019’ नाम से सर्वे कराया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के गृह तथा पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू (tamradhwaj sahu) ‘योग्य’ कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ मंत्री (best minister) के तौर पर चुने गए। इस सर्वे को आठ बिंदुओं को आधार मानकर किया गया था, जिनमें व्यक्तित्व, छवि, कार्यक्षमता, प्रभाव, विभाग की समझ, दूरदर्शिता, लोकप्रियता, कार्यशैली व कार्य के परिणाम शामिल थे। सर्वे में विभिन्न श्रेणियों में देश भर के कुल 21 मंत्रियों का चयन किया गया था।
2018 में साहू चुने गए थे जिम्मेदार सांसद
वर्ष 2018 में फेम इंडिया (fame india) मैगजीन और एशिया पोस्ट के संयुक्त सर्वे में ही ताम्रध्वज साहू को जिम्मेदार सांसद कैटेगरी में चुना गया था। तब वे दुर्ग संसदीय क्षेत्र से सांसद थे।