Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Maoist Update : नौ नक्सलियों का आत्मसमर्पण…इनामी कमांडरों ने छोड़ा बंदूक का रास्ता…

Chhattisgarh Maoist Update

Chhattisgarh Maoist Update

Chhattisgarh Maoist Update : झारखंड के लातेहार जिले में नक्सल मोर्चे से बड़ी खबर सामने आई है। प्रतिबंधित संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के जोनल कमांडर रविंद्र यादव समेत कुल नौ नक्सलियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इनमें से पांच माओवादी लंबे समय से पुलिस के वांछित सूची में थे और उन पर कुल 23 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

समर्पण के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को एके-47 और एके-56 राइफल सहित 12 आधुनिक हथियार सौंप दिए। बरामद शस्त्रों में तीन एसएलआर, दो 303 राइफल, एक 30.60 एमआई राइफल, 1782 जिंदा कारतूस और 26 मैगजीन शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से कई हथियार पुलिस बल पर हमले के दौरान लूटे गए थे।

सरकार ने जिन नक्सलियों पर इनाम रखा था, उनमें रविंद्र यादव, अखिलेश यादव, बलदेव गंझू, मुकेश राम और पवन शामिल हैं। इनमें से रविंद्र, अखिलेश, बलदेव और मुकेश पर पाँच-पाँच लाख जबकि पवन पर तीन लाख का इनाम(Chhattisgarh Maoist Update) था।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस बड़े आत्मसमर्पण के बाद लातेहार में नक्सली गतिविधियों की कमर टूट गई है। सीआरपीएफ के आईजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि अब लातेहार से जेजेएमपी का प्रभाव लगभग समाप्त हो गया है और झारखंड का बड़ा हिस्सा नक्सल समस्या से मुक्त होने की ओर है।

सुकमा से अलग खबर

इधर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भी सुरक्षा बलों ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। चिंतागुफा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से तीन किलो का टिफिन बम, पाँच डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, पेंसिल सेल और बिजली के तार बरामद(Chhattisgarh Maoist Update) किए गए हैं। सभी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़े बताए गए हैं।

Exit mobile version