Site icon Navpradesh

Chhattisgarh की इस जगह बढ़ने लगी हीरों की तस्करी, पूर्व पंच को पुलिस ने…

chhattisgarh, mainpur, trafficking of diamond, former panchayat member, arrest, navpradesh,

chhattisgarh mainpur diamond trafficking

मैनपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मैनपुर (mainpur) में इन दिनों हीरों की की तस्करी (trafficking of diamond) के मामले बढ़ गए हैं। पुलिस ने गुरुवार को हीरे की तस्करी का एक और मामला उजागर करते हुए पूर्व पंच (former panchayat member) को 32 नग हीरों के साथ गिरफ्तार (arrest) कर लिया। जब्त हीरों की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

chhattisgarh mainpur diamond trafficking.jpg1

आरोपी पूर्व पंच का नाम रूपेश कश्यप पिता पुरन कश्यप उम्र 40 वर्ष है। वह ठाकुरदेव पारा का निवासी हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 आई.पी.सी. 4 (21) माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई कर गरियाबंद न्यायालय मे पेश किया। मैनपुर (mainpur) पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

मुखबीर ने दी थी सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि रूपेश नेशनल हाईवे मैनपुर गरियाबंद- मार्ग पर मैनपुर से महज 2 किमी दूर ग्राम गौरघाट में हीरा बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहंची और रूपेश पूछताछ शुरू कर दी। तलाशी लेने पर रूपेश की जेब से 32 हीरे बरामद हुए। रूपेश ग्राम पंचायत मैनपुर का पूर्व पंच (former panchayat member) है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार arrest) कर लिया। बाजार में इनकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए होने का अनुमान है।

इन अफसरों ने की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मैनपुर में हीरा तस्करी (trafficking of diamond) के खिलाफ यह कार्रवाई गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के मार्गदर्शन व एसडीओपी पुलिस मैनपुर रुपए डांडे केेनिर्देशन में थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर व उनकी टीम ने की।

23 अप्रैल को भी उजागर किया था ऐसा ही मामला

मैनपुर पुलिस द्वारा तस्करों केे खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व 23 अप्रैल को भी मैनपुर ठाकुरदेव पारा निवासी पूर्व रोजगार सहायक रमेश कश्यप को 24 नग हीरा के साथ मैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था जिसकी कीमत ३ लाख रुपए बतायी गई थी।

Exit mobile version