Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Legislative Assembly : विस. अध्यक्ष महंत ने कहा – स्व. राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक

Chhattisgarh Legislative Assembly :

Chhattisgarh Legislative Assembly :

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Legislative Assembly : छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत ने आज पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हाॅल में उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये। स्व. राजीव गांधी की जयंती को ’’सद्भावना दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा और विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

अपने संदेश मे Chhattisgarh Legislative Assembly : विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने कहा कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं । उन्होंने देश में संचार एवं कम्प्यूटर क्रांति लाने में विशेष योगदान दिया। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को 18 वर्ष में मतदान का अधिकार दिलाया। राजीव गांधी ने नई शिक्षा नीति में शिक्षा को व्यावसायिकता के साथ जोड़ने का सार्थक प्रयास किया था । वे अपनी उदार सोच, स्वप्नदर्शी एवं व्यापक दृष्टि से भारत को एक नई ऊर्जा का स्त्रोत बनाना चाहते थे । उन्होंने सत्ता के विकेेन्द्रीकरण एवं पंचायतों को अधिक अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।

Exit mobile version