Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Legislative Assembly Session : षष्ठम विधानसभा के तृतीय सत्र की अधिसूचना जारी, 5 बैठकें होंगी

Chhattisgarh Legislative Assembly Session :

Chhattisgarh Legislative Assembly Session :

अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने 13 जून को कहा था 22 जुलाई से सत्र आहूत किया जायेगा

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Legislative Assembly Session : छत्तीसगढ़ का विधानसभा सत्र 22 जुलाई से आरंभ होगा। 22 जुलाई को विधानसभा का पावस सत्र शुरू होने से एक सप्ताह पहले मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हो जायेगा। इसके मुताबिक सत्र 22 जुलाई से आहूत किया जाना है।

छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के पहले मानसून सत्र की अधिसूचना अब तक जारी नहीं किये जाने की खासी चर्चा थी। जबकि अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने स्वयं 13 जून को सीएम हाउस में हुई बैठक के बाद मीडिया को जानकारी दी थी। इसके मुताबिक सत्र 22 जुलाई से आहूत किया जाना है।

बता दें कि 11 दिन बाद भी अधिसूचना जारी न होने पर स्पीकर और विधानसभा को लेकर कार्यपालिका की गंभीरता पर बातें होने लगी थी। बताया जा रहा है कि स्पीकर की घोषणा के बाद संसदीय कार्य विभाग ने प्रस्ताव सरकार (सीएम) को भेज दिया है। जो अब तक मंजूर नहीं हो पाया थी। इसलिए अधिसूचना जारी होने में लेट हुआ।

Exit mobile version