Site icon Navpradesh

CG CORONA : राज्य में पिछले 12 घंटे में मिले 38 नए मरीज, इनमें रायपुर के ….

Aiims Raipur Send Sample for Strain Study, corona strain and chhattisgarh, navpradesh,

Aiims Raipur Send Sample for Strain Study, corona strain and chhattisgarh,

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 12 घंटे (Last 12 hours) में 38 नए कोरोना पाजिटव मरीज (38 new corona positive patients) मिले है,जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजो की संख्या बढ़कर 913 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 38 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें रायपुर के 11, महासमुन्द के 08, दुर्ग के 06, राजनांदगांव एवं बलौदा बाजार के चार-चार,जांजगीर के तीन तथा बेमेतरा एवं धमतरी के एक-एक मरीज है। इन्हें भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

राज्य में कल शाम तक कुल 101554 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 1550 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 913 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि कुल 631 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक छह संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।

Exit mobile version