कांकेर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में एक जगह मंगलवार ( 26/11) को धमाका (blast) होने वाला है। कांकेर (kanker)) जिले में यह ब्लास्ट किसी असामाजिक तत्वों या नक्सलियों द्वारा नहीं बल्कि जिला पुलिस द्वारा लोकहित में किया जाएगा।
जिला (kanker) पुलिस कार्यालय द्वारा मंगलवार (26/11) की सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे यानी 5 घंटे तक केशकाल घाटी में रोड पर गिरे पत्थर और चट्टानों को तोडऩे और ब्लास्टिंग (blast) का कार्य किया जाएगा।
जसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में उपरोक्त अवधि तक आवागमन अवरुद्ध रहेगा। लिहाजा उक्त समय में आने जाने वाले सामान्य लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लोक निर्माण विभाग कांकेर ने अधिसूचना जारी कर सभी लोगों से यह अपील की है कि उपरोक्त तिथि और समय में यात्री केशकाल से होकर आने-जाने से बचें।
भूस्खलन से सड़क मार्ग हुआ है बाधित
दुनिया की दुर्गम घाटियों में से एक केशकाल घाटी में पिछले दिनों भूस्खलन के चलते सड़क पर कई बड़े-बड़े पत्थर, मिट्टी आदि गिर गए थे। इन्हें हटाने का काम मंगलवार को किया जाएगा। इस दौरान यहां से सफर करने वाले यात्री फंस सकते हैं। इसलिए अगर आप को भी केशकाल घाटी से गुजरना है तो मंगलवार सुबह से पहले वह इलाका पार कर ले या फिर अगले दिन की प्रतीक्षा करें।